Current affairs 08 September 2020: हैलो दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से चैनल मे जिसमे आज हम जानेंगे आज यानि 08 सितंबर 2020 की करेंट अफ़्फ़ैर्स जो की एक प्रतियोगी छात्र के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है, अगर आप भी कोई ऐसा wesbite को ढूंढ रहे है, जहा आपको रोजाना प्रतियोगताओ से जुड़े करेंट अफ़्फ़ैर्स, नोट्स, questions ke सोल्यूशंस ढूंढ रहे है तो आप एक सही जगह आए है।
तो बिना देर किए चलिये जानते है आजके करेंट अफ़्फ़िरेस –
Current Affairs 08 September 2020
Q.1. डॉ द्वारकानाथ कोटनिस की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया जाएगा ?
Ans. चीन
Q.2. प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans. अवीक सरकार
Q.3. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड को किस राज्य से जोड़ा गया है ?
Ans. कर्नाटक
Q.4. किस राज्य सरकार ने ‘गंदगी भारत छोडो’ अभियान शुरू किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.5. रेलवे बोर्ड के पहले अध्यक्ष और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा ?
Ans. V.K यादव
Q.6. किस देश ने विश्व का सबसे बड़ा सोलर ट्री विकसित किया है ?
Ans. भारत
Q.5. किस देश ने कैलाश-मानसरोवर के पास सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल लगाई है ?
Ans. चीन
Q.6. केंद्र सरकार ने भारतीय विमानन कंपनियों को कितने % घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी दी है ?
Ans. 60 प्रतिशत
Q.7. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) में भारत का कौनसे स्थान पर पहुंच गया है ?
Ans. 48वें
Q.8. ग्रैंड स्लैम में एकल मुख्य ड्रा मैच जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ?
Ans. सुमित नागल
Q.9. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) की पहली महिला महानिदेशक कौन बनी ?
Ans. उषा पाढे
Q.10. मुस्तफा अदीब को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
Ans. लेबनान
करेंट अफ़्फ़ैर्स 08 सितंबर 2020 :
Q.11. इंटरनेशनल डे ऑफ़ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज कब मनाया गया है ?
Ans. 07 सितम्बर
Q.12. जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषा में कौनसी नई भाषा जोड़ी गयी है ?
Ans. कश्मीरी , हिंदी , डोगरी
Q.13. ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. विंकेश गुलाटी
Q.14. स्टेट बिजनेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान 2019 रैकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.15. किस राज्य सरकार ने नई कृषि पर्यटन नीति’ को मंजूरी दी है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.16. कौनसा देश निजी क्षेत्र के लिए पितृत्व अवकाश देने वाला पहला अरब देश बन गया है ?
Ans. UAE
Q.17. प्रोडक्ट डिज़ाइन फर्म कैलिडोस्कोप का अधिग्रहण किसने किया है ?
Ans. Infosys
Q.18. फ़ॉर्मूला वन इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 किसने जीती है ?
Ans. पियरे गैसली
Q.19. वोडाफोन आईडिया ने अपना नाम बदलकर नया नाम क्या रखा है ?
Ans. Vi ( वीआई )
Q.20. किस राज्य में SPARROW’ पोर्टल लांच किया गया है ?
Ans. जम्मू कश्मीर
आशा करते है हमारा यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया हो तो एक share तो जरूर से जरूर बानता है । अगर आप हमारे लेख की सराहना करना चाहते है तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ whatsapp, facebook, instagram पे share जरूर करे, जिससे उन्हे भी मदद मिलेगी और हमरे भी खुसी होगी। दूसरों की खुसी ही सबसे बड़ी खुसी होती है ।
धन्यवाद 🙏
इसे भी पढे :-